देहरादून। देहरादून में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में तीन मसाज पार्लरों पर छापा मारा है, जहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। टीम ने मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू भी किया, जिनसे जरबदस्ती ये गलत काम कराया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के नेतत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में आज मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया तो वहां चल रहे सेक्स रैकेट से पर्दा उठा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक ये तीनों मसाज पार्लर लालपुर के पास ही स्थित है। टीम ने वहां से 13 युवतियों का रेस्क्यू किया। सभी युवतियों फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मसाज पार्लर पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान तीन मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चल रहा था। अभी मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ कोई गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। पुलिस का कहना है कि जब टीम ने तीनों मसाज पार्लर में छापा मारा तो वहां से काफी आपत्तिजनक समान मिला है। इसके टीम के देखकर कुछ युवक वहां से भाग गए, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।