विरोधः राष्ट्रीय बेरोजागार दिवस के रूप में मनाया मोदी का जन्मदिन

0

मेरठः देश में बढ़ती बेरोजगारी के चलते नाराज बेरोजगार युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया। देशभर में जगह-जगह बेरोजगार युवाओं और छात्र संगठनों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं मेरठ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मंडल मुख्यालय के बाहर इकट्ठा होकर पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर मनाया। समाजवादी छात्र सभा के नेता हैविन खान और अंशू मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों व बेरोजगारों युवाओं ने कटोरे में भीख मांग कर अपने नाराजगी जताई।

इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के हैविन खान ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के सपनों को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं के भविष्य को चैपट कर दिया है। उन्होंने केंद्र के साथ-साथ प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली। कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार युवाओं को ठगने का कृत्य कर रही हैं।

वहीं इस मौके पर अंशु मलिक ने कहा कि देश के करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं, जो कि केंद्र सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा देश का प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहें हैं उनके पास युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। केंद्र और राज्य सरकार हर मुद्दे पर विफल हो चुकी है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के हकों पर डाका डाल रही है और सिर्फ 05 साल की संविदा पर नौकरी देने की बात कर रही है। प्रदर्शन के दौरान शाहनवाज शौकिन, ताज मंसूरी, फराकत चैहान, आजाद राजपूत, सलमान खान, शादाब चैधरी, रिहान मेवाती, अर्श अन्सारी, अक्षय चैधरी, आदि छात्रों ने अपनी बात रही।

Previous articleकुनबे में कलहः केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफा, मोदी को झटका
Next articleकोरोना संक्रमणः उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में कोरोना की दस्तक, कुलसचिव मिले पाॅजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here