क्वीन ऑफ परफ्यूम्स से महकेगी देवभूमि की फिजा…किसानों की बढ़ेगी आर्थिकी, पढ़ें

0

देहरादून। पूरी दुनिया में क्वीन ऑफ परफ्यूम के नाम से चर्चित इलंग-इलंग प्रजाति के पौधों का उत्पादन देवभूमि में भी किया जाएगा। इसका उत्पादन होने से जहां देवभूमि की फिजा महकेगी, वहीं किसानों की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। फिलहाल वन अनुसंधान शाखा के वनस्पति विज्ञानियों की ओर से फिलीपींस में पाई जाने वाली इलंग इलंग प्रजाति के पौधों को एरोमेटिक गार्डन हल्द्वानी में लगाया गया है।

एरोमेटिक गार्डन में लगाए पौधे
मुख्य वन संरक्षक व वन अनुसंधान शाखा के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि फिलीपींस में पाया जाने वाला इलंग-इलंग प्रजाति का पौधा पूरी दुनिया में क्वीन ऑफ परफ्यूम्स के नाम से चर्चित है। उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों की परिस्थितियां इस प्रजाति के पौधे के उत्पादन के लिए अनुकूल हैं। उत्तराखंड में इलंग-इलंग का उत्पादन किया जा सके, इसके लिए प्रयोग के तौर पर हल्द्वानी स्थित एरोमेटिक गार्डन में पौधे लगाए गए हैं जो अभी तक काफी सफल है।
चतुर्वेदी ने बताया कि इलंग-इलंग के फूलों से तीव्र सुगंध बिखरने वाला एरोमा तैयार किया जाता है, जिसका उपयोग दुनिया की नामी-गिरामी इत्र बनाने वाली कंपनियां कर रही है। इसके तेल से मलेरिया, अस्थमा, ब्लड शुगर और घुटनों के दर्द वाली दवाइयां भी बनाई जाता है। उन्होंने बताया कि इलंग- इलंग के पौधों की लड़कियों से सौंदर्य प्रसाधन की चीजें बनाई जा रही हैं। इसके पौधे 3 साल में पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। जिन से फूलों का उत्पादन होता है। राज्य में अधिक से अधिक इनका उत्पादन करने के साथ ही सुगंधित अरोमा का उत्पादन कर किसने की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। इसके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।

देश का पहला एरोमेटिक गार्डन हल्द्वानी में
मुख्य बात संरक्षक संजीव चतुर्वेदी के मुताबिक हल्द्वानी स्थित एरोमेटिक गार्डन देश का पहला एरोमेटिक गार्डन है। जहां संबंधित पेड़ पौधों की 140 प्रजातियां लगाई गई है। जिन प्रजाति के पेड़ पौधों को एरोमेटिक गार्डन में लगाया गया है उसमें तुलसी की 24 प्रजातियां हल्दी और अदरक की 9 प्रजातियां सुगंध फैलाने वाले पौधों की छह प्रजातियां और फूलों की 46 प्रजातियां शामिल है

Previous articleमुख्यमंत्री आवास पहुंचा महिला प्रतिनिधिमंडल, सीएम धामी की कलाई पर बांधी राखी
Next articleगुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तारीख का एलान, इस दिन होंगे बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here