आसमानी आफत; दीवार तोड़कर घर में घुसा पानी का सैलाब, बच्ची की मौत

0

डोईवाला। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और दीवार ढहने से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। प्रदेशभर से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहाे हैं। वहीं आज डोईवाला में  दीवार गिरने से एक मौत हो गई।

बता दें कि डोईवाला में भारी बारिश से नाले से पानी का सैलाब दीवार तोड़कर घर में घुस गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया। इस दौरान घर में सो रही एक बच्ची की पानी में डूबने मौत हो गई। दरअसल,
डोईवाला माजरी ग्रांट रेशम माजरी वार्ड नंबर 10 हाईवे पर एक मकान में देर रात भारी बारिश के बाद  खेत और नाले में पानी भर आया। जिसके बाद पानी सैलाब  उनके घर की  दीवार तोड़कर पानी अंदर घुस गया। इस दौरान घर का मालिक आनंद घर में प्रेस कर रहे थे और उनकी दो बेटियां आकांक्षा (12) और दृष्टि (8) सो रहे थी। घर में उनकी मां विधाता देवी भी मौजूद थी। पानी का सैलाब जैसे ही अंदर घुसा, घर के कमरे डूब गए। सामान इधर-उधर बहने लगा। घर में सो रही बच्ची भी डूबने लगी। आनंद ने किसी तरह दृष्टि को तो बचा लिया लेकिन पानी में आकांक्षा का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब वह मिली तो बेहोश हो चुकी थी। मौके पर परिजन तत्काल उसे हिमालय अस्पताल लेकर गए। जहां आंकाक्षा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं

Previous articleगौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में से एक का शव बरामद, बाकी की खोजबीन में जुटी टीम
Next articleअब हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here