पहाड़ों पर बरसात का कहर: गांव तक नहीं पहुंच पा रहा राशन, कंधों पर समान ढोने को मजबूर लोग

0

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत  बनी हुई है। निरंतर हो रही बरसात के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। बरसात के कारण हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पिछले 20 दिनों से क्षतिग्रस्त है। इस कारण प्रसिद्ध तीर्थ पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर और ध्यान बद्री समेत लगभग 20 गांव सड़क मार्ग से कट गए हैं।

रोजमर्रा की सामग्री जुटाने में दिक्कत

ग्रामीणों के ऊपर अब रोजमर्रा की सामग्री जुटाने का संकट है। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव तक राशन इत्यादि की पूर्ति नहीं हो पा रही है। गैस सिलेंडर न पहुंचने के कारण ग्रामीणों को खाना बनाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण किसी तरह जंगल की गीली लकड़ी जलाकर जीवन गुजार रहे हैं।

हेलंग से ही वापस लौट रहे तीर्थयात्री

सड़क बंद होने के कारण तीर्थ यात्री पंचम केदार भगवान कल्पेश्वर महादेव के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। तीर्थयात्री हेलंग से ही वापस लौट जा रहे हैं। नंदी कुंड ट्रैकिंग एंड एडवेंचर ग्रुप देबग्राम के प्रबंधक संदीप नेगी का कहना है कि एडवांस बुकिंग रद्द हो रही है। इस वर्ष घाटी का तीर्थाटन व्यापार चरम सीमा पर था पर सड़क टूटने के कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ रही है।

सड़क टूटने से व्यापारस ठप 

हर साल लाखों की संख्या में ट्रैकिंग दल यहां से वंशी नारायण, नंदी कुंड, मद्महेश्वर, रुद्रनाथ, गिन्नी ग्लेशियर, सोना शिखर, चनाप घाटी, भनाई बुग्याल समेत 50 से अधिक ट्रेकिंग रूटों पर ट्रैक करते हैं। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलता है लेकिन इस वर्ष सड़क टूटने के कारण सारे व्यापार ठप हो गए हैं।

Previous articleUttarakhand Weather: 24 घंटों में जमकर बरसेंगे मेघ, अगले तीन दिन भी भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट
Next articleIndian Surgical Strike: POK में घुसे 15 कमांडो, 4 आतंकी कैंप तबाह, 8 आतंकी ढेर…लेकिन नहीं हुई सर्जिकल स्ट्राइक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here