उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में बरस सकते हैं मेघ; भारी बारिश का अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा हुआ है। प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बीते दो दिनों से बारिश होने  से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। राज्य में ज्यादातर जगहों पर वर्षा हो रही है। लेकिन बारिश अपने साथ कई सारी दुश्वारियां भी लेकर आई हैं। बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या भी हो रही है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका है।

बारिश से बढ़ी दुश्वारियां 

दून में बीती रात से ही बादल छाए रहने के बाद तड़के गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर शुरू हो गया। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हो रही है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश हो रही है। आज रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में सुबह तेज वर्षा हुई। वहीं अभी भी हल्की वर्षा जारी है। तेज बारिश से लोगों को उमस से तो राहत मिल गई है लेकिन कुछ जगह पर फिर से जलभराव हो गया है। वर्षा के चलते कुछ क्षेत्रों में बार-बार बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है।

उत्तरकाशी में वर्षा के चलते उमस भरी गर्मी से राहत

उत्तरकाशी में बीती देर रात से हल्की वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। गत दो दिनों से उत्तरकाशी में उमस भरी गर्मी के कारण आमजन खासी परेशान रहे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी हल्की वर्षा हो रही है। गंगोत्री व यमुनोत्री की ऊंची पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हो गया है। मौसम के इस सुहावना दौर में चारधाम यात्रा भी सुचारु चल रही है।

Previous articleउच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा कोई छात्र, प्रवेश का फिर मिलेगा मौका
Next articleउत्तराखंड में बिजली की मारामारी! आने वाले दिनों में बिजली संकट गहराने की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here