राज़नीतिः पीएम के लद्दाख दौरे की शरद पवार ने की तारीफ, नेहरू से की तुलना

0

महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कई मौके पर नरेंद्र मोदी के मुरीद हो जाते हैं। जब विपक्ष मोदी के खिलाफ होता है तो वह मोदी की ढाल बनने का मौका नहीं चूकते। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच मोदी के लद्दाख दौरे की एनसीपी सुप्रीमो ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा ऐसे वक्त में देश के नेत्त्व को सैनिकों का हौंसला बढ़ाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा 1962 के युद्ध के बाद पंड़ित जवाहर लाल नेहरू भी एलएसी गये थे।

मुंबईः गलवान, पैंगोंग झील और लद्दाख के कुछ अन्य इलाकों में भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति है। अचानक एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह-लद्दाख के दौरे पर गए और सेना का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति पैदा होने के पर देश के नेतृत्व को आगे आकर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाना चाहिए।

  • हाइलाइट्स
  • पीएम नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने की तारीफ
  • शरद पवार ने कहा कि ऐसे वक्त में देश के नेतृत्व को सैनिकों का हौसला बढ़ाना चाहिए
  • शरद पवार ने कहा कि 1962 की हार के बाद पंडित नेहरू भी गए थे एलएसी

शरद पवार ने कहा, ‘1962 में जब हम युद्ध हार गए, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और तत्कालीन रक्षामंत्री यशवंत राव चव्हाण एलएसी पर गए और जवानों का हौसला बढ़ाया। ठीक वैसे ही वर्तमान प्रधानमंत्री ने किया है। जब कभी भी ऐसी स्थिति पैदा हो, देश के नेतृत्व को आगे आकर सैनिकों का हौसला बढ़ाना चाहिए।’

भारत-चीन के बीच तनाव
दरअसल, गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, चीन के भी कम से कम 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों ने लद्दाख में अपनी सैन्य क्षमता बढ़ानी शुरू कर दी थी। भारत ने लद्दाख में एलएएसी पर अपने जवानों की संख्या बढ़ाई। इसी बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से मिलने पहुंच गए। उन्होेंने निम्मू में जाकर सेना के जवानों से मुलाकात की और तैयारियों का भी जायजा लिया। देश के अगुवा के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस कदम से चीन को साफ संदेश दिया कि भारत कहीं से भी झुकने वाला नहीं है और गलत हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Previous articleकोरोना संक्रमणः केरल देश का पहला राज्य, जहां सालभर तक लागू रहेंगे दिशानिर्देश
Next articleसंदेशः सतपाल महाराज ने भेजी चीनी राष्ट्रपति को रामायण, कहा दशानन से लें सबक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here