Rajouri Encounter: तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा शहीद रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोग

0

जम्मू के राजौरी कोटरंगा सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव निवासी रूचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर सुबह 10.30 बजे गांव में पहुंचा। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी, भाई सहित वहां पहुंचे लोगों के आंखें नम हो गई।

 

बता दें कि सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अवतार नेगी ने बताया कि शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल सहित गांव में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे हैं। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के आसपास महादेव घाट पर कुछ ही समय बाद होगा। गांव से महादेव घाट की दूरी करीब डेढ़ से दो किलोमीटर है। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए गांव में लोगों को जमावड़ा लगा है।

 

आपको बता दें कि जम्मू में राजौरी कोटरंका सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए उत्तराखंड के रुचिन और हिमाचल के प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां सेना के जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया।

Previous articleप्रदेशभर के युवाओं की प्रोफेसर बनने की राह होगी आसान, जल्द आयोजित होगी यू-सेट परीक्षा
Next articleउत्तराखंड : SSP नें बदल डाले इंस्पेक्टर और दरोगा, यहां देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here