राज्यसभा चुनाव : उत्तराखंड से भाजपा के नरेश बंसल का निर्विरोध निर्वाचन

0

देहरादून: संसद के उच्च सदन के लिए उत्तराखंड से भाजपा के नरेश बंसल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। राज्यसभा सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को नामवापसी की अंतिम तिथि थी। निर्धारित समय गुजरने के बाद ठीक चार.बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्वाचन की घोषणा की। बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण किया।

गौरतलब हो कि राज्यसभा की यह सीट 25 नवंबर को रिक्त हो रही है। हालंकि अभी कांग्रेस के राजबब्बर इसका प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस सीट के लिए भाजपा ने नरेश बंसल को प्रत्याशी बनाया। 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है। इसे देखते हुए विपक्ष बंसल के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का साहस नहीं जुटा पाया। ऐसे में उनकी जीत निश्चित हो गई थी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 27 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने नामांकन दाखिल किया।

सोमवार को नाम वापसी का दिन था। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित था। यह अवधि गुजरने के बाद रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने भाजपा प्रत्याशी बंसल के निर्वाचन की घोषणा करने के साथ ही उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद थे।

Previous articleशिक्षकों का सम्मान: 04 शिक्षकों को मिला प्रथम ‘डाॅ. भक्त दर्शन पुरस्कार’, सीएम ने किया सम्मानित
Next articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 331 नए संक्रमित, 02 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here