राज्यसभा चुनाव: नरेश बंसल ने भरा नामांकन, सीएम और पार्टी अध्यक्ष रहे मौजूद

0

देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड से भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने नामांकन कर लिया है। बंसल ने नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को चार सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बंसल को कल भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री धन सिंह रावत समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है। इसे देखते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत निश्चित है।

भाजपा प्रत्याशी नरेश बसंल दोपहर बाद एक बजकर 45 मिनट पर नामांकन सेट दाखिल करने विधानसभा स्थित कक्ष संख्या 303 में बनाए गए कक्ष में पहुंचे। उन्होंने एक बजकर 50 मिनट पर पहला नामांकन सेट दाखिल किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल आदि मौजूद थे। वहीं, राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन से पहले नरेश बंसल ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।

Previous articleएनआईटी श्रीनगर: लौट रही पुरानी रौनक, वापस आ रहे हैं जयपुर कैंपस गए प्रोफेसर और स्टाफ
Next articleकोरोना अपडेट: सूबे में 91 फीसदी पार हुआ रिकवरी रेट, आज 213 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here