राम मंदिरः भूमि पूजन में शिरकत करेंगे आडवाणी, भाजपा के पितृ पुरूष से शाह की मुलाकात

0

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर है। एक ओर जहाँ देशभर में इसको लेकर उत्साह है, तो दूसरी ओर विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुनवाई होनी है। इससे पहले 24 जुलाई को भाजपा के पितृ पुरूष लालकृष्ण आडवाणी की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होगी। लेकिन इन सब के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वरिष्ठ नेता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। भूमि पूजन के मुद्दे पर भी चर्चा की बात सामने आ रही है। कयास लगाये जा रहे हैं कि राम मंदिर भूमि पूजन में आडवाणी भी शिरकत कर सकते हैं।

नई दिल्लीः बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई से ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन भी होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह की आडवाणी से इस भेंट को काफी अहम माना जा रहा है।

  • हाइलाइट्स
  • गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
  • अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले इस मुलाकात को माना जा रहा है अहम
  • विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी की 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी

राम मंदिर आंदोलन के अगुवा थेे आडवाणी
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ही राम मंदिर आंदोलन खड़ा कर उसका नेतृत्व किया था। उन्होंने ही सोमनाथ से रथयात्रा निकालकर बीजेपी के लिए इस मुद्दे को बड़ा बनाया था। जिसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें लगातार बढ़ती चली गईं। मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आडवाणी को भी बुलाए जाने की चर्चाएं हैं।

बाबरी मामले में आडवाणी की पेशी
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी की 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज कराएंगे। सीआरपीसी की धारा 313 के तहत यह बयान उन्हें कोर्ट के सामने दर्ज कराना है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर 92 वर्षीय आडवाणी से मुलाकात के दौरान शाह के साथ सरकारी वकील भी मौजूद थे। आडवाणी बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के अभियुक्तों में एक हैं।

शाह-आडवाणी की वार्ता
आडवाणी से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 23 जुलाई को बयान दर्ज कराएंगे। सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह की इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच भूमि पूजन के मुद्दे पर भी चर्चा की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि बाबरी मामले में उच्चतम न्यायालय ने विशेष सीबीआई अदालत से सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करने को कहा है। मामले की रोजाना सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के 32 आरोपियों के इन दिनों बयान दर्ज कर रही है।

Previous articleनई पहलः एफटीआई की तर्ज पर दून विश्वविद्यालय में शुरू होंगे फिल्म से संबंधी कोर्स
Next articleइंतजार खत्म: डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन करेंगे PM, डेढ़ दशक बाद प्रतापनगर के अरमान पूरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here