रानीखेत: सरपंच पर झपटा गुलदार, शोर मचा कर बचाई जान

0

अल्मोड़ाः प्रदेश में गुलदारों ने अपना आतंक मचा रखा है। पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदारों की हिंसक प्रवृति लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला रानीखेत का है जहां द्वारसों के पूर्व वन पंचायत सरपंच किशन सिंह राणा पर गुलदार ने हमला कर दिया। राणा के मुताबिक वह बाइक से लौट रहे थे तभी घात लगाये बैठै गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से वह किसी तरह बचे गये। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने की मांग की है।

मामला अल्मोड़ा घिंघारीखाल हाईवे पर द्वारसों के समीप खौड़ी गांव को जाने वाली सड़क का है। पेशे से फोटोग्राफर किशन सिंह अपने साथी प्रदीप के साथ मजखाली में बारात निपटा कर अपनी बाइक यूके 01सी 3451 से घर को लौट रहे थे। द्वारसों गावं के निकट पहुंचे ही थे कि घात लगाए गुलदार ने बाइक पर हमला कर दिया। पंजे से वार करने के बाद किशन के बाएं पांव में चार दांत गढ़ा दिए। शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर निकल गया।

बता दें कि इससे पूर्व भी गुलदार कई बाइक सवारों पर हमला कर चुका है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन पंचायत सरपंच राजेन्द्र सिंह राणा, प्रधान धना देवी, पूरन सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह, भूपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इधर सूचना पर वन कर्मी राजेन्द्र प्रसाद ने घायल के घर जाकर हाल जाना।

Previous articleयोजना: दुर्गम गांवों के लिए खरीदी जायेंगी 500 डोलियां, बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में आयेंगी काम
Next articleराहत: सहायक अध्यापक के लिए आवेदन कर सकेंगे वर्ष 2011 से पहले के बीएड धारक, हाईकोर्ट का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here