चारधाम यात्रा को लेकर पढ़ लें ये अपडेट, तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर रोक

0

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में चारधाम  यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों का उत्साह चरम पर है। चारों धामों में श्रद्धालु क्षमता से अधिक पहुंच रहे हैंष जिससे शासन-प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं धराशाही हो रही हैं। तो श्रद्धालुओं को कई कई घंटे जाम में फंसा रहना पड़ा रहा है। वहीं आज गंगोत्री धाम में तीर्थयात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसको देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन और पुलिस ने दोपहर बाद गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया है।

आपको बता दें कि एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद मुख्यालय से करीब दो किमी आगे तेखला में गंगोत्री जाने वाले वाहनों को रोका गया है। इन वाहनों को इंद्रावती पुल और जोशियाड़ा के समीप पार्क कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि गंगोत्री में यात्रियों की क्षमता एक दिन में 11 हजार शासन की ओर से प्रस्तावित है। जो यात्री गंगनानी और हर्षिल के बीच हैं, उन्हें गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा जाएगा, लेकिन तेखला से आगे आज यात्रा वाहन नहीं जाएंगे।

Previous articleमुंबई के जुहू बीच पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, लोगों साथ खिंचवाई सेल्फी
Next articleरुड़की में नमाज के दौरान हमला और मारपीट, 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here