रिहाईः 14 माह बाद आजाद हुई महबूबा मुफ्ती, बेटी ने जताई खुशी

0

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 14 महीने बाद हिरासत से मुक्त हुई है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में ली गईं महबूबा मुफ्ती की हिरासत की अवधि अगस्त में तीन महीने और बढ़ा दी गई थी। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव सूचना रोहित कंसल ने दी।

दरअसल जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 को हटाने के साथ ही महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया था। तबसे अब तक उनकी हिरासत की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही थी। आखिरकार 14 महीने और आठ दिन बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया है।

बेटी ने किया शुक्रिया अदा
महबूबा की अनुपस्थिति में उनका ट्विटर अकाउंट उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती इस्तेमाल कर रही थीं। इल्तिजा ने ट्वीट किया, महबूबा मुफ्ती की गैरकानूनी हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया। मैं आप सभी की अहसानमंद हूं। अब मैं इल्तिजा, इस अकाउंट से साइन ऑफ कर रही हूं।

Previous articleकोरोना अपडेटः उत्तराखंड में 20 मरीजों की मौत, 294 नए संक्रमित मिले
Next articleकोरोना अपडेट: 56 हजार पार हुए कोरोना संक्रमित, आज 429 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here