रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मेल भेजकर मांगे 20 करोड़ रुपये

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। मुकेश को 27 अक्टूबर को एक ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसमें 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

मामले का पता लगने पर मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

पिछले साल भी मिली थी धमकी

मुकेश अंबानी को पिछले साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी। तब दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि वो अस्पताल को उड़ा देगा और मुकेश, नीता अंबानी और दोनों बेटों की भी जान लेगा। आरोपी ने इसी के साथा अंबानी के घर एंटीलिटा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

घर से पास मिली थी विस्फोटकों से भरी कार

2021 में भी मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार मिली थी, जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। अंबानी के घर एंटीलिया के पास कार मिलने के बाद उनकी जान को खतरा बताया गया था। कार से पुलिस को 20 जिलेटिन की छड़ें और एक पत्र मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

Previous articleसात नवंबर से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यह रहेगा कार्यक्रम
Next article5 साल की मासूम से हैवानियत, युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here