भीषण गर्मी के बीच मिल सकती है राहत! मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

0

उत्तराखंड में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। वहीं बीते रोज मंगलवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री ऊपर रिकॉर्ड किया गया। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी

बौछारें पड़ने के आसार 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व चंपावत के कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल चल सकती हैं। वहीं गुरुवार से रविवार तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन
देहरादून में मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह आठ बजे से चटख धूप खिलने से तेज गर्मी पड़नी शुरु हो गई। 12 बजते ही गर्मी प्रचंड होने लगी। दोपहर एक बजे से कहीं-कहीं हल्के बादलों से गर्मी के साथ उमस ने भी बेहाल किया। मसूरी में भी दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। हरिद्वार का सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। गर्मी के कारण दिन के समय कम ही लोग घरों से बाहर निकले। उधर चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय हुई वर्षा से राहत महसूस की गई।

Previous articleतीन दिन से सड़ रही मां-बाप की लाश के साथ जिंदा मिला 4 दिन का बच्चा
Next articleUttarkashi Love Jihad: महापंचायत पर सरकार सख्त, हिंदुवादी संगठनों ने खोला मोर्चा, धारा 144 लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here