Uttarakhand Weather: तपिश से मिली राहत, पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसे मेघ; ऑरेंज अलर्ट भी जारी

0

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही तेज गर्मी के बाद आज अचानक मौसम ने फिर करवट बदली। तड़के से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, कई जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे मार्च में ही पड़ रही मई-जून जैसी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, राजधानी देहरादून में सुबह ही आसमान में बिजली चमकने के साथ काले बादल छा गए। वहीं, गंगोत्री धाम में बर्फबारी भी हुई।

बता दें कि उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच पारा तेजी से चढ़ने लगा है और तपिश बढ़ने से गर्मी महसूस की जा रही है। ज्यादातर शहरों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। ऐसे में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को बढ़ते तापमान से थोड़ी राहत दी है।

जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, व पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई थी जो सटीक साबित हुई है। उधर, 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है। इस बीच गंगोत्री धाम में बर्फबारी जारी है। साथ ही प्रदेश भर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleLoksabha Election: इन दो सीटों पर नोटा पर बढ़ा मतदाताओं का विश्वास, आठ उम्मीदवारों को मिले थे नोटा से कम वोट
Next articleLok Sabha Election 2024: दो अप्रैल को उत्तराखंड से चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, 3 को जेपी नड्डा भी करेंगे जनसभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here