ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच आज रात रहेगा बंद, जानें वजह

0

चमोली। कर्णप्रयाग में चमोली ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिससे मुख्य हाईवे कर्णप्रयाग के समीप बंद रहेगा, जबकि पोखरी मार्ग आवाजाही के खुला रहेगा। दरअसल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार द्वारा सड़क निर्माण में काम कर रही कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत सड़क मरम्मत और निर्माण का कार्य तेजी हो रहा है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच आज रात रहेगा बंद

मिली जानकारी के अनुसार चमोली ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आज देर रात 9 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा, क्योंकि यहां कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल की तरफ से मरम्मत का कार्य चल रहा है। हालांकि वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कर्णप्रयाग-सिवाई-कालेश्वर मार्ग आवाजाही के लिए खुला रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग की गई व्यवस्था 

पुलिस उपाध्यक्ष प्रमोद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में जो यात्री कर्णप्रयाग से चमोली, जोशीमठ और गोपेश्वर के लिए जाएंगे, उनको पोखरी होते हुए कालेश्वर मार्ग पर जाना होगा। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह हाईवे आवाजाही के लिए सुचारू किया जाएगा।

 

Previous articleचारों तरफ फैला धुआं वायुसेना के लिए बना मुसीबत, पांच घंटे तक हेलीपैड पर ही खड़ा रहा MI-17 हेलीकॉप्टर
Next articleदेहरादून में इन जगहों पर जाम के झाम में हो सकते हैं परेशान, लें यह वैकल्पिक मार्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here