ऋषिकेश: एक महीना पहले बनी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे; हादसो में 6 लोग घायल

0

ऋषिकेश। ऋषिकेश के वीरभद्र रोड पर बने गड्ढे स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। दरअसल एक युवक गिरकर घायल हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को 108 के माध्यम से एम्स में भर्ती करवाया।

बता दें कि ये पहला हादसा नहीं है, वीरभद्र रोड पर  बीते 15 दिनों के अंदर 6 लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लगातार हादसों के बावजूद भी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है। वहीं स्थानीय लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं विभागीय अधिकारी ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में अब स्थानीय लोग विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सड़क पर एक के बाद एक गड्ढे हो रहे हैं, जबकि सड़क अभी कुछ महीना पहले ही बनी है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क पर गड्ढे होने के बावजूद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं देता है, जिसकी वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं।

प्रत्यक्षदर्शी धन सिंह का कहना है कि विभाग की लापरवाही लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। आए दिन यहां पर दुर्घटना हो रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जिसके बाद मौके का मुआयना करने के बाद संबंधित ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Previous article228 चयनित एलटी शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्तिः डॉ. धन सिंह रावत
Next article9 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे राज्य आंदोलनकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here