Weather Update Today: मैदान में चढ़ता पारा कर रहा बेहाल तो पहाड़ों में करवट बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है जिससे पारा तेजी से चढ़ने लगा है। सूरज की तपिश बेहाल करने लगी है। मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवा के थपेड़े दुश्वारी बढ़ा रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार से पहाड़ों में मौसम बदलने की संभावना जताई है।

 

दरअसल, आज से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो सकती है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।

 

Previous articleट्रिपल मर्डर से दहला पिथौरागढ़, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
Next articleचारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह, एक ही दिन में बुक हुई 27 मई तक हेली टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here