रुड़की: जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

0

रुड़की। सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे और लात घूसों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मारपीट का वीडियो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। बताया गया है कि इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी मिली है कि यह मारपीट रास्ते के विवाद को लेकर हुई है, हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी दो भाइयों की पीरपुरा गांव के पास खेत की जमीन है। दोनों भाइयों का इस जमीन को लेकर बंटवारे की बात सामने आई है।  कुछ दिन पहले को दोनों भाइयों में इसी जमीन में रास्ते को लेकर विवाद हो गया।  बताया गया कि पहले तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों की तरफ से लाठी-डंडे और लात घुसे चलने लगे। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी एक दूसरे पर हमला कर रही हैं। बताया गया है कि इस मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस वीडियो में मारपीट कर रहे लोगों की शिनाख्त करने में जुट गई है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मीडिया कर्मियों के माध्यम से उन्हें इस मारपीट की वीडियो की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में परिवार के ही कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसपी देहात में बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी कि वायरल वीडियो कौनसी जगह का है और किस बात पर इन लोगों में मारपीट हुई है।

Previous articleउत्तराखंड में इस बार कम बारिश, गहरा सकता है पेयजल संकट!
Next articleUttarakhand Weather Update: आज देहरादून में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here