रुद्रप्रयाग: सुरंग में काम कर रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, मौत, लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

0

रुद्रप्रयाग। निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के जवाड़ी बाईपास बन रही टनल के अंदर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रशासन से हुई वार्ता के बाद लोगों ने दो घंटे बाद जाम खोला।

बता दें कि बीते रोज रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र भाणाधार निवासी 37 वर्षीय सुनील गोस्वामी जवाडी बाईपास के पास रेलवे निर्माण में लगी मेघा कम्पनी की टनल नंबर 7B में काम कर रहा था। इस दौरान वह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर सुनील की दर्दनाक मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। मेगा कंपनी के काम करने वाले वाहन चालक और मजदूर प्रदर्शनकारियों के साथ राजमार्ग पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक बदरीनाथ राजमार्ग जाम रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक रेलवे की कार्यदायी संस्था मेगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित प्रमुख अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते वह तब तक जाम नहीं खोलेंगे। दो घंटे बाद मेगा कंपनी के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की बातचीत हुई। मेगा कंपनी के अधिकारियों के मुआवजा देने को आश्वस्त करने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला।

Previous articleहरिद्वार में खेली गई खूनी होली, मामूली विवाद में चली तलवारें, विडियो वायरल
Next articleअग्निवीरों के लिए खुशखबरी, इस भर्ती में मिलेगा 10% आरक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here