देहरादूनः स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एबीडी एरिया के अंतर्गत आने वाले 3 सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल में कन्वर्ट किया गया है। इन स्मार्ट स्कूलों का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ कर दिया है। इस मौके पर सीएम रावत ने कहा कि अब बच्चे स्मार्ट स्कूल के तहत आधुनिक तकनीक की मदद से पढ़ाई कर सकेंगे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल खुड़बुड़ा को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किया गया है। इन तीनों स्कूलों का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीनों स्कूल संचालकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूल के तहत अब बच्चे आधुनिक तकनीक की मदद से पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे भविष्य में बच्चों को खासा लाभ होगा।
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एबीडी क्षेत्र में आने वाले इन तीनों स्कूलों को 5.92 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट बनाया गया है। इसके तहत स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए गए हैं, जिसमें स्मार्ट बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं यह सभी स्कूल इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ चुके हैं। जिससे अभी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।