AE/JE पेपर लीक केस में SIT की कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त रवैया अख्तियार किए हुए हैं। लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीएम धामी ने यूकेपीएससी में AE और JE की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसपर हरिद्वार पुलिस की एसआईटी जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसआईटी हरिद्वार की जांच के बाद आज थाना कनखल पर A E/JE परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में 9 लोगों पर नामजद लोगो पर धारा 420,409,120b ipc 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में सीएम के निर्देशों के बाद एई और जेई के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की जांच की गई थी। ये भर्ती परीक्षा 2021 में निकली थी और 2022 में परीक्षा पूरी हो गई और रिजल्ट भी आ चुका है। हालांकि अभी इंटरव्यू नहीं कराए गए हैं। इसी बीच इन भर्ती परिक्षाओं में धांधली का आरोप लगा। इसके बाद सीएम ने इन परिक्षाओं की जांच करा दी।

Previous articleRaid: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 27 होटल रिसोर्ट पर की छापेमारी
Next articleउत्तराखंड के इन 4 जिलों के लिए भारी पड़ सकते हैं अगले 24 घंटे, एवलांच की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here