सोशल मीडिया: सरकार की नई गाइडलाइंस जारी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी

0

नयी दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया के लिए नई गाइडलाइंस जारी की। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया भारत में व्यापार करे, पैसा कमाए और आर्डनरी लोगों को पॉपुलर करे, हम इसकी तारीफ करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार आलोचनाओं के लिए तैयार है लेकिन इसके गलत इस्तेमाल को लेकर फोरम भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ यूजर्स हैं। वहीं, फेसबुक के 40 करोड़ और ट्विटर के एक करोड़ के ज्यादा यूजर्स हैं।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट को लेकर गाइडलाइन्स बनाने को कहा था। जिसके बाद सरकार ने गाइडलाइन्स तैयार की है। उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अफसर तैनात करने होंगे, जो 24 घंटे के भीतर आपत्तिजनक कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटाए। हालांकि सरकार ने सोशल मीडिया को अपना मैकेनिजम बनाने के लिए तीन महीने का समय दिया है। इसके बाद कानून लागू हो जाएगा।

Previous articleमुलाकात: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले त्रिवेंद्र, तपोवन आपदा पर की चर्चा
Next articleत्रिवेन्द्र कैबिनेट: 7 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर, महिलाओं के सर का बोझ उतारेगी घस्यारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here