कभी धूप तो कभी छांव…बादलों की आखमिचोली के बीच यहां बारिश की संभावना

0

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ है। आज सुबह से ही राजनाधानी देहरादून समेत कई जिलों मे बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी।

इन पांच जिलों में है बारिश-बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी। कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Previous articleLokSabha Election 2024: प्रचार को धार देने में जुटी बीजेपी, 3 रैलियां करेंगे पीएम मोदी!
Next articleLok Sabha Election: देश में नकली हुआ था पहला चुनाव, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप, पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here