Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच करेगी CBI की स्पेशल टीम, 29 महिला अधिकारियों भी शामिल

0

3 मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है। राज्य में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग के विरोध में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था, जिसके बाद मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झड़प शुरू हो गई थी। इस दौरान 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर 65 हजार के अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसकी जांच अब CBI की ‘स्पेशल 53’ टीम करेगी।

बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा की जांच के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। सीबीआई जांच के दायरे में आए शुरुआती मामलों के लिए दो महिला डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 29 महिला को शामिल किया गया है। मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर 65 हजार के अधिक एफआईआर दर्ज किया गया है। इनमें से 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपा गया है।

जांच में शामिल तीन उप महानिरीक्षक के नाम

लवली कटियार

निर्मला देवी

मोहित गुप्ता

ये तीनों राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए टीमों का नेतृत्व करेंगे।

पुलिस अधीक्षक के नाम

राजवीर शामिल

संयुक्त निदेशक का नाम

घनश्याम उपाध्याय

16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर भी शामिल

दो महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और छह महिला पुलिस उपाधीक्षक को जांच में शामिल किया गया है। मालूम हो कि पुलिस उपाधीक्षक ऐसे मामलों में पर्यवेक्षी अधिकारी नहीं हो सकते हैं, इसलिए एजेंसी ने जांच की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए तीन डीआईजी और एक एसपी को भेजा है। इसके अलावा 16 इंस्पेक्टर और 10 सब-इंस्पेक्टर को भी जांच में शामिल किया गया है।

17 मामलों की जांच कर रही सीबीआई

बता दें कि हाल ही में मणिपुर हिंसा से संबंधित नौ और मामले की जांच सीबीआई करने वाली है। इससे पहले सीबीआई आठ मामलों की जांच कर रही थी, यानी कुल 17 मामलों की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। इन जांच में हिंसा के अलावा, यौन उत्पीड़ के मामले भी शामिल हैं।

 

Previous articleBageshwar By Election: BJP कैंडिडेट पार्वती दास ने किया नामांकन, सीएम धामी बागेश्वर में भरेंगे हुंकार
Next articleऋषिकेश: खतरे की जद में राम झूला पुल, कभी भी धंस सकता है पुल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here