अल्मोड़ा: नव सृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं का समाधान न होने से नाराज छात्रसंघ उपसचिव ने निदेशक कार्यालय सहित छात्र कल्याण अधिष्ठाता व कुलानुशासक के कार्यालय को बंद कर दिया। वहीं निदेशक कार्यालय के गेट के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान परिसर प्रशासन की ओर से मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद वह धरने से उठे पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी।
छात्र संघ उपसचिव दीपक तिवारी ने कहा कि वह लंबे समय से नार्थ जोन एनसीसी में गए छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने, स्नातकोत्तर के सभी विषयों में दस-दस सीटें बढ़ाने, स्नातकोत्तर में आफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, दूसरे व चैथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने एवं प्रमोट किए गए छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने व पूरे परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज किए जाने की मांग की थी लेकिन परिसर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस दौरान परिसर के कुलानुशासक व डीएसडब्ल्यू की ओर से उन्हें काफी देर समझाया गया। परिसर प्रशासन से आश्वासन के बाद वह धरने से तो उठ गए। साथ ही कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो वो फिर मांगों को लेकर आंदोलन करेंगें।