राज्य स्थापना दिवस: ‘आप’ का संकल्प, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे

0

देहरादून: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाया। शहीद स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए संकल्प लिया कि जब तक शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बनता तब तक वह लगातार प्रयास करते रहेंगे। इसके लिए चाहे आंदोलन की राह ही क्यों न पकड़नी पड़े।

शहीद स्थल पहुंचे आप प्रभारी दिनेश मोहनिया शहीद स्मारक में शहीदों को फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद वह तमाम आंदोलनकारियों के से मिले। आप प्रभारी और आप अध्यक्ष ने वरिष्ठ आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, प्रमिला रावत से आंदोलनकारियों की समस्याओं को जाना। इस दौरान आप प्रभारी ने कहा, पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है, और आप के सभी कार्यकर्ता आज संकल्प ले रहे हैं कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है।

आप प्रभारी मोहनिया ने प्रदेश की जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी और प्रदेश के हालात पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य को बने आज 20 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन शहीद आंदोलनकारियों का सपना ज्यों का त्यों है। पलायन, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों से प्रदेश आज भी जूझ रहा है। राज्य आंदोलनकारियों की राज्य बनाने को लेकर की गई कल्पना आज भी काल्पनिक लगती है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि इस पर विचार किया जाए।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने भी पूरे प्रदेश की जनता को स्थापना दिवस की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर आंदोलन की जरूरत महसूस हो रही है। प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा नहीं मिल रही, इसलिए वह प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि सभी एकजुट हो और इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को सुदृढ़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद दें

इस मौके पर आप प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र आनंद, नवीन पीर साली, उमा सिसोदिया, रजिया बेग, डा अंसारी, संजय भट्ट, अमित जोशी, त्रिलोक सजवान, राकेश काला, प्रमोद झिंकवान, राजू मौर्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleराहत: घबराएं नहीं, 25 नवम्बर तक जमा होंगे उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा फाॅर्म
Next articleबड़ी ख़बर: वन मंत्री हरक सिंह रावत को तीन माह की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here