देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिसके बाद उत्तराखंड सहित बंगाल के भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। नड्डा ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नड्डा के इस ट्वीट से उत्तराखंड भाजपा में तहलका मच गया है। दरअसल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली। इतना ही नहीं उन्होंने हरिद्वार में संतों से मुलाकात की और गंगा आरती में भी शामिल हुए। उत्तराखंड में चार दिवसीय दौरे के बाद नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। नड्डा के पाॅजिटिव आने से दोनों प्रदेश के भाजपा नेताओं में बेचैनी पसर गई है। उत्तराखंड में जल्द विधानसभा सत्र आहूत होने जा रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने कड़े कदम उठा दिये हैं।
वहीं नड्डा ने ट्वीट पर कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। वहीं नड्डा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।