ताकत: वायुसेना ने परखा स्वदेशी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश

0

नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना ने आंध्र प्रदेश में वायु सेना स्टेशन सूर्यलंका में एक अभ्यास के दौरान रूस द्वारा निर्मित कम दूरी की इग्ला मिसाइलों के साथ भारत में विकसित आकाश मिसाइल दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (वीसीएएस) एयर मार्शल एचएस अरोड़ा ने मंगलवार को यह अभ्यास देखी। अधिकारियों ने कहा कि 23 नवंबर से दो दिसंबर तक के एक अभ्यास के दौरान ये मिसाइलें दागी गईं। एयर मार्शल अरोड़ा ने वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए भाग लेने वाले लड़ाकू स्क्वाड्रन को उनके कौशल के लिए शाबाशी दी।

Previous articleदुखदः नहीं रहे मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल
Next articleरिकवरीः किसानों से वसूला जायेगा 11.01 करोड़ रूपये, आखिर क्यों..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here