सख्ती: हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को किया निलंबित

0

नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को निलंबित किया है। नीरज कुमार पर मारपीट करने और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप थे। उन्हें अब बागेश्वर जिले में संबद्ध कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश अनुसार सीजेएम उत्तरकाशी नीरज कुमार ने 29 अक्टूबर की रात आठ बजे से 12 बजे तक घर में जमकर हंगामा किया था। परिजनों के साथ मारपीट व गालीगलौच करने का भी आरोप था। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी के अलावा कलेक्ट्रेट में एसडीएम डूंडा व तहसीलदार भटवाड़ी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। यह मामला हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमठ तक पहुंचा तो उन्होंने सख्त कारवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सीजेएम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए।

Previous articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 480 नए मामले, नौ की मौत
Next articleआरोपः अंतर्कलह से जूझ रही भाजपा, विधायक, मंत्री के बाद संगठन में आपसी द्वंद- आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here