जेपी नड्डा विरोध में कांग्रेस ने हरिद्वार में किया प्रदर्शन, GO Back के लगाए नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया

0

हरिद्वार। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां वे क्रार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। लेकिन जेपी नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने तीखा विरोध किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जेपी नड्डा गो बैक के नारे लगाए।साथ ही काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया और हिरासत में लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, मणिपुर की घटना के विरोध में हरिद्वार दौरे पर आ रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले ही उन्हें रोक लिया और यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों का जोरदार नारेबाजी भी की। वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आने का कोई अधिकार नहीं है। आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है। उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना था कि जहां एक ओर भर्ती घोटाले हो रहे हैं तो दूसरे ओर लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा कि आज यूथ कांग्रेस ने हकीकत बताना चाहा, लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे कर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।

 

Previous articleकेदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने फिर किया बवाल, बेदखली नोटिस चस्पा करने का किया विरोध
Next articleमुंबई: सांताक्रूज के गैलेक्सी होटल में भीषण आग, तीन लोगों की मौत; दो घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here