फर्जी दस्तावेज पर छात्र ने लिया RIMC में दाखिला, ऐसे हुआ पर्दाफाश

0

देहरादून। देहरादून के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में एक बार फिर दाखिले में फर्जीवाड़ा सामने आया है। बिहार के एक छात्र के पिता ने अपने बेटे की जन्मतिथि में धोखाधड़ी से बदलाव कर उसका दाखिला करा दिया। मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

फर्जी जन्म, अधिवास और बोनाफाइड प्रमाण पत्र पर लिया दाखिला
दरअसल, विनय कुमार पांडेय निवासी ग्राम बिशनपुरा, छपरा, बिहार के पुत्र को योग्यता के अनुसार कालेज में दाखिला दिया गया। पिता की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने पर यह पाया गया कि उन्होंने जिला प्रशासन और ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल, जलालपुर, बिहार के नाम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र और बोनाफाइड प्रमाण पत्र जमा किए हैं। उन्होंने अपने पुत्र का की जन्म तिथि 28 जुलाई 2009 दर्शायी है, जो कि स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल के अनुसार है। जबकि बिहार सरकार योजना और विकास विभाग, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र में छात्र की बहन की जन्म तिथि 28 जुलाई 2009 के रूप में दर्शायी गई है। उनके आवेदन पत्र में पुत्र की जन्म तिथि 28 जुलाई 2010 है। दस्तावेज की जब स्क्रूटनी हुई तो मामला पकड़ में आया।

बहन के जन्म प्रमाण से किया हेरफेर
जांच में पता चला कि छात्र की स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट और बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय की ओर से जारी असली जन्म प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 28 जुलाई 2010 ही है। आवेदन पत्र के साथ बहन के जन्म प्रमाण की तिथि को ही संलग्न कर दिया गया। गहन जांच के बाद पता चला कि विनय कुमार पांडे ने प्रवेश के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए हैं और गलत जानकारी दी।

कैंट थाने में मुकदमा दर्ज
आरआइएमसी के सहायक प्रशासनिक और प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरआईएमसी के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleयात्रियों के लिए जारूरी खबर, आज बसों का संचालन रहेगा ठप
Next articleपेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि गोबर ईंधन से चलेगी कार, Maruti Suzuki कर रही नई तकनीक इजात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here