ऋषिकेश: पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में बहुराष्ट्रीय ऑटो मोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सीएसआर फंड से नवनिर्मित पुस्तकालय भवन के लिए फर्नीचर प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुधा भारद्वाज ने कंपनी के सहयोग के लिए सीएसआर हेड विजय सेठी शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि विजय सेठी कुशल प्रबंधन और निर्देशन के दम पर वह भारत के 50 महत्वपूर्ण सीएसआर लीडर में शुमार हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय में फर्नीचर उपलब्ध करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर हेड़ की पहल सराहनीय है। आॅनलाइन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक रहे डाॅ. एन पी महेश्वरी ने शिरकत की। इस दौरान उनके द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सेठी ने कहा कि देश की उन्नति में हीरो मोटो कॉर्प अपनी भगीदारी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी सीएसआर फंड से सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है। भविष्य में भी कंपनी के माध्यम से महाविद्यालय में छात्र हितों के लिए कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या डाॅ. भारद्वाज ने कंपनी के सीएसआर हेड विजय सेठी को आभार पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सफिया हसन ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।