समर्थनः चीन के खिलाफ जंग में भारत के साथ POK, गिलगिट-बल्टिस्तान का भी समर्थन

0

चीन की विस्तारवादी नीति से न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के अन्य देश भी पेरशान है। इसीलिए दुनिया भर में चीन के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। भारत के साथ चल रही चीन की तनातनी के बीच दुनियां के कई देशों ने भारत का समर्थन किया और चीन को सबक सिखाने की बात कही। इतना ही नहीं पडोसी मुल्क पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर और गिलगिट बल्टिस्तान के लोग भी भारत के समर्थन में हैं। वहां के एक पॉलिटिकल ऐक्टिविस्ट ने दावा किया है कि क्षेत्र के लोग चीन के खिलाफ जंग में भारत के समर्थन में हैं।

नई दिल्लीः भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर रहे चीन के ‘दोस्त’ पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना के समर्थन में आवाजें उठ रही हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक पॉलिटिकल ऐक्टिविस्ट ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी आक्रामकता को लेकर गुस्सा जाहिर किया है और POK के साथ-साथ गिलगिट-बल्टिस्तान के लोगों की ओर से चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत के समर्थन की बात कही है।

  • हाइलाइट्स
  • चीन के खिलाफ लड़ाई में PoK का साथ भारत को
  • ऐक्टिविस्ट का दावा, गिलगिट-बल्टिस्तान भी साथ
  • ’70 साल से भारत से अलग रखा, अब चुप नहीं’
  • चीन, पाक, नेपाल मिलकर खेल रहे घटिया खेल

70 साल भारत से अलग रखा, चुप नहीं रहेंगे
फिलहाल, ग्लासगो में निर्वासन में रह रहे अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि वह भारतीय सेना को सपॉर्ट करने की प्रतिज्ञा करते हैं। मूलरूप से POK के मीरपुर निवासी मिर्जा ने कहा है, 70 साल से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगिट बल्टिस्तान के लोगों को भारत से अलग रखा गया। चीनी आक्रामकता की वजह से भारत मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। हम चुप नहीं रहेंगे और भारत के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चीन पाकिस्तान और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ मिलकर घटिया खेल खेल रहा है।

‘चीन ने की बड़ी गलती, 130 करोड़ लोगों को उकसाया’
मिर्जा ने कहा, ‘मैं खुद भारत के लिए लड़ूंगा और जहां भी भारतीय सैनिक का खून गिरेगा हम भी दुश्मन के खिलाफ लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि चीन ने बड़ी गलती की है और भारत के 130 करोड़ लोगों और PoK और गिलगिट बल्टिस्तान में रह रहे लोगों को उकसाया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो वह भारतीय सेना को जॉइन करके दुश्मन के खिलाफ लड़ेंगे।

Previous articleदहशतः भूकंप के 3 झटकों से कांपा देश, लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर तक हिली धरती
Next articleसफाईः दवा विवाद पर बोले बालकृष्ण, ट्रायल से पहले नही कहा कोरोना की दवा है कोरोनिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here