हरिद्वारः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विकास कार्यों का निरीक्षण करने हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रावत नारसन बार्डर भी पहुंचे। उन्होंने कुंभ पर कोविड जांच सेंटर समेत अन्य प्रस्तावित काउंटर के बारे में जानकारी ली।
अपने दौरे के दौरान सीएम रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार्डर पर इस तरह की व्यवस्था हो कि उत्तराखंड आने वाले यात्री को इंतजार ना करना पड़े। भीड़भाड़ ना होने दी जाए। यहां पर पेयजल एवं पथ प्रकाश की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। हाईवे चैड़ीकरण से जुड़े जो कार्य है उनको तत्काल पूरा कर लिया जाए।मुख्यमंत्री मंगलौर कोतवाली से आगे बाइपास भी गये। जहां उन्होंने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने पुल की गुणवत्ता को लेकर की गई शिकायत पर जांच की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से दोनों पुलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी हासिल की।
सीएम कांवड़ पटरी भी पहुंचे। कांवड़ को देखकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांवड़ पटरी के पूरी तरह तैयार हो जाने से राजमार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही स्थनीय नागरिकों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री कांवड़ पटरी से रुड़की पहुंचे। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक देशराज कर्णवाल, डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चैधरी के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।