मूसलाधार बारिश से बढ़ा सुसआ नदी का जलस्तर, खतरे में बुल्लावाला पुल

0

प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। जिससे डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला पुल भी खतरे की जद में आ गया है। दरअसल, सुसुआ नदी के तेज बहाव के कारण पुल की सेफ्टी वॉल बह गई है। सेफ्टी वॉल बहने के बाद आज लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

बता दें कि सुसुआ नदी के तेज बहाव के पानी के कारण डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला एक मात्र पुल की 40 मीटर सेफ्टी दीवार बह गई है। दीवार के बह जाने से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आज अधिकारियों ने मौके पर जाकर पुल का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता अनिल पागंती ने बताया नदी के तेज पानी से पुल की सेफ्टी वॉल का कुछ हिस्सा बह गया है। जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। अनिल पागंती ने बताया पुल की बगल में खनन होना भी सेफ्टी वॉल के बहने का एक बड़ा कारण है।

मामले में उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया जैसे ही उन्हें सेफ्टी वॉल के हिस्से के बहने की खबर मिली उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद उन्होंने विभागीय टीम को मौके पर भेजा। साथ ही बिना देर किये सेफ्टी वॉल को पक्का करने के निर्देश भी दिये। उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा टीम द्वारा पूरे पुल का निरीक्षण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर पुल की टेक्निकल जांच भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुल को कोई खतरा नहीं है। 40 मीटर के आसपास सेफ्टी दीवार का हिस्सा बहा है। उसे दुरूस्त किया जा रहा है. बता दें डोईवाला शहर से कई गांवों को जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल है। अगर पुल पर आवाजाही बंद होती है तो कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जायगा।

Previous articleरजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी
Next articleUttarakhand Weather: धूप और बादलों की आंख मिचोली जारी, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here