उत्तराखंड की रक्षक मां धारी देवी की आंखों में आए आंसू, देखें वायरल वीडियो की सच

0

इन दिनों सोशल मीडिया में धारी देवी की मूर्ति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 28 जनवरी को जब धारी देवी की मूर्ति पुराने अस्थाई मंदिर से शिफ्ट की गई तो मां की आंखों से आंसू आने लगे। लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

उधर मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे ने मां धारी देवी की आंखों से आंसू आने की बात का खंडन किया है। मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे ने बताया 28 जनवरी को जब धारी देवी की मूर्ति को शिफ्ट किया गया तो उस दिन मां को स्वर्ण निर्मित मुकुट से सजाया गया था। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में चांदी का मुकुट दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया ये बहुत पुराना वीडियो है। मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडे ने बताया मां भगवती का जो आसन है, वह खुले स्थान पर है। हो सकता है कि बारिश की बूंदें धारी देवी की मूर्ति पर गिरी हो, जिसे गलत ढंग के प्रस्तुत कर उसका वीडियो वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा धारी देवी न्यास इस तरह के वीडियो का खंडन करता है।

बता दें 28 जनवरी को पौराणिक धारी देवी मंदिर की मूर्ति को पूरे 9 साल बाद विधि-विधान के साथ अस्थायी मंदिर से स्थायी मंदिर में शिफ्ट किया गया। मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर मूर्ति को अस्थायी मंदिर से उठा कर 8 बजकर 10 मिनट पर स्थिर लग्न में नए मंदिर में स्थापित किया। इस दिन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 बजे बाद खोले गए.इस दौरान मंदिर परिसर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। 28 जनवरी को धारी देवी में भक्तों का तांता लगा। सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो इसी दिन का बताया जा रहा है, लेकिन मंदिर न्यास के सचिव ने इसका खंडन किया है।

Previous articleजनता इंटर कॉलेज थौलधार के शिक्षक जगमोहन थलवाल ने अपनी विदाई पर स्कूल को दान किये एक लाख रुपये
Next articleउत्तराखंड में एक और फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़, 4 नटवरलाल दबोचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here