भव्य होगा टिहरी झील महोत्सव, डीएम ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दिए निर्देश

0

टिहरी झील महोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने आलाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि महोत्सव को भव्य बनाने में अधिकाधिक सहयोग प्रदान करें। बैठक से पूर्व डीएम ने झील महोत्सव स्थल कोटी का निरीक्षण भी किया।

जिला सभागार में झील महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में डीएम गहरवार ने कहा कि महोत्सव आगामी 10 मार्च से प्रस्तावित है। जिसे नई टिहरी व कोटी में आयोजित किया जाना है। महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आध्यात्मिक प्रकाश व स्थानीय लोक संस्कृति, जबकि इंडो वेस्टर्न कार्यक्रम के साथ ही योग, मैराथन, खेल, साइकिल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक संध्या, स्थानीय परिधान शो, लाइट एण्ड साउण्ड शो, फिल्म एवं फूड फेस्टिवल, हाट इयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, जेटी पर इवनिंग कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रमों के अनुसार सभी अधिकारियों को प्लान आउट करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर किट जोन, एल्डर जोन, फिशिंग जोन, स्लाइड शो गैलरी, रेस्ट-चेंजिंग रूम, प्रवेश बिन्दु पर सहायता केन्द्र व सेल्फी प्वाइंट बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

समस्त कार्यक्रम आयोजनों का मेप बनाने, ड्रोन सर्वे करने तथा जोन वाइज साइनेज लगाने को ईई लोनिवि को निर्देशित किया गया। डीटीडीओ को निर्देशित किया गया कि वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यक्रमों को लेकर सभी अधिकारियों से सुझाव प्राप्त करें। प्रतिस्पर्धा संबंधी व्यवस्था व लोगो डिजाइन को एसडीएम एवं डीटीडीओ को, एक कार्यक्रम स्थल से दूसरे कार्यक्रम स्थल तक वाहन व्यवस्था एवं वाहन में गाईड की व्यवस्था को एआरटीओ एवं डीटीडीओ को निर्देशित किया। बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसीएमओ एलडी सेमवाल, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, ईई जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

Previous articleसरकारी नौकरी: इन तारीखों पर होंगी TGT, PGT, PRT और अन्य भर्ती परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
Next articleमद्महेश्वर घाटी में जाख मेले में राजा जाख ने भक्तों को दिया आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here