टिहरी:स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार करेंगी इंटरलॉकिंग टाइल्स,बढ़ेगी आजीविका

0

नई टिहरी। जिले में अब सड़कों,पार्कों और फुटपाथ पर लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए ऋषिकेश,देहरादून के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही जाखणीधार ब्लॉक के मंदार गांव में स्थानीय महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में ही इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण शुरू करेंगी। इसके लिए गांव में मशीन और प्लेट्स स्थापित की जा रही है।जनसंख्या की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा गांव मंदार मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना में चिह्नित हैं । उक्त योजना और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत भी गांव में इंटरलॉकिंगटाइल्स निर्माण के लिए मशीन और टिनशेड तैयार किया है। करीब 6 लाख की लागत से टाइल्स बनाने की मशीन क्रय की गई है। जबकि कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड और स्वयं सहायता समूह की सीसीएल से भवन निर्माण किया गया है।

जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी,गांव की प्रधान संगीता रावत का कहना है कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लगभग 30 महिलाएं इस कार्य को करेंगी। इससे उनकी आजीविका भी बढ़ेगी।

Previous articleचंबा टनल में पड़ी दरारें, आंखें मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार, खौफजदा लोगों ने की जांच की मांग
Next articleविधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में हरक सिंह ने सरकार को घेरा, कहा- सही से जांच हुई तो आधी सरकार जेल में होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here