उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक से फिर बढ़ी टेंशन, एक दिन मिले 13 पॉजिटिव केस

0

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केसों ने डराना शुरू कर दिया है। कुछ महीनों की राहत के बाद केसों में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड के जिलों में कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव केसों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले। जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 9 केस देहरादून जिले में आए हैं। इसके बाद, उधम सिंह नगर में 2, पौड़ी, और नैनीताल में एक एक मरीज मिला है।

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों से कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं था। लेकिन, कुछ दिनों से इसमे मामूली इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी करना बंद कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से बुलेटिन जारी करना शुरू कर दिया गया है।

देशभर में कोरोना केसों में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को गाइडलाइन जारी करते हुए अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। चिंता की बात है कि केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 14 राज्यों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है।

Previous articleG20 Summit Uttarakhand: आज से होगा जी-20 समिट का आगाज, विदेशी महमानों के स्वागत को रामनगर तैयार, इन बिंदुओं पर रहेगा भारत का फोकस
Next articleयहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 150 मीटर नीचे नदी में गिरी कार, एक की मौके पर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here