हल्द्वानी: उत्तराखंड में आदमखोर गुलदार लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। गुलदार के हमलों में कई लोग अपनी जानें गंवा चुके और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग कुछ उपाय करने के बजाय हर बार लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहते हैं। लेकिन, गुलदारों से लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।
हल्द्वानी में देर रात वन प्रभाग में तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात साल के बच्चे शिवा को अपना निवाला बना दिया है। शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ने रात भर चलाया अभियान चलाया, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे मिली जंगल में शिवा का शव मिला है। तेंदुआ शव को धड़ से ऊपर पूरा खा गया था।
एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिया। वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा। आसपास गस्त भी की जाएगी।