आदमखोर का आतंकः 7 वर्ष के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में लोग

0

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आदमखोर गुलदार लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। गुलदार के हमलों में कई लोग अपनी जानें गंवा चुके और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग कुछ उपाय करने के बजाय हर बार लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहते हैं। लेकिन, गुलदारों से लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।

हल्द्वानी में देर रात वन प्रभाग में तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात साल के बच्चे शिवा को अपना निवाला बना दिया है। शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ने रात भर चलाया अभियान चलाया, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे मिली जंगल में शिवा का शव मिला है। तेंदुआ शव को धड़ से ऊपर पूरा खा गया था।

एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिया। वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा। आसपास गस्त भी की जाएगी।

Previous articleश्रीदेव सुमन विश्वविद्यालयः परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का एक्शन, 10 वर्ष तक मूल्यांकन कार्यों से बाहर रहेंगे लापरवाह शिक्षक
Next articleऊर्जा जरूरतः उत्तराखंड ने मांगी केन्द्र से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here