शराब पीकर दौड़ा रहा था बाइक, बेकाबू होकर बंद मकान से टकराया छात्र; मौत

0

देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंर्तगत नया मोबाइल खरीदने की खुशी में एक युवक ने इतनी शराब पी कि उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में एमटेक का छात्र नशे में बाइक दौड़ा रहा था। इसी बीच एक बंद मकान से उसकी टक्कर हो गई। छात्र के दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। युवक के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की पूरी जांच की है।

जानकारी के मुताबिक, अनमोल कुंडलियां (25 वर्ष, निवासी 81 बेल रोड क्लेमेंट टाउन) एमटेक का छात्र था। बीती 24 फरवरी को अनमोल ने एक नया मोबाइल खरीदा था और उसके बाद शराब पी। देर रात करीब एक बजे अनमोल गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को मोबाइल दिखाने आया था। उसके दोस्तों ने उसकी हालत देखकर उसे बाइक न चलाने के लिए कहा, लेकिन अनमोल अकेले ही वहां से बाइक लेकर चला गया।

अनमोल की हालत देखकर उसके दोस्त भी उसके पीछे चल दिए। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि अनमोल ने एक बंद मकान में बाइक से टक्कर मार दी है। तुरंत अनमोल को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेजाया गया, लेकिन डॉक्टर ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया।

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी सतेंद्र भाटी ने बताया कि मृतक के दोस्त उज्ज्वल श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाइक को थाने लाया गया। घटना के संबंध में जांच की गई तो जानकारी मिली कि मृतक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और बाइक असंतुलित होकर मकान से टकरा गई। पुलिस आगेकी कार्रवाई कर रही है।

Previous articleरिटायरमेंट पर भोजन माताओं को मिलेगी सम्मान राशि, शासन को भेजा प्रस्ताव
Next articleचारधाम यात्रा के दौरान नहीं कर पाएंगे व्लॉगिंग और फोटोग्राफी, ड्रेस कोड भी हो सकता है लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here