भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए उत्तराखंड के लाल टीकम का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिवार में कोहराम

0

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुुए उत्तराखंड के आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात रहे टीकम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंचा। दोपहर 3:30 बजे शहीद शहीद का पार्थिक शरीर उनके गांव सेलाकुई के राजावाला ले जाया गया। पार्थिव शरीर के दून पहुंचने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी शहीद के घर पहुंचे।

प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हैं। राजावाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के बेटे टीकम सिंह नेगी (34) आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट थे।

बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात थी। इसी दौरान सोमवार को उनकी शहादत की खबर आई। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि टीकम सिंह नेगी वर्ष 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह वर्ष 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। वह अपने पीछे पिता, पत्नी और तीन साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

Previous articleउत्तराखंड में पांव पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले इतने संक्रमित
Next articleUKPSC का बड़ा फैसला, जेई भर्ती परीक्षा के नकलचियों पर लगा पांच साल का प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here