सेना की सेकेंड जाट बटालियन के 11 सदस्यीय दल ने 26 सितंबर को गंगोत्री हिमालय के माउंट जोगिन एक (6465 मीटर) पर सफल आरोहण कर तिरंगा लहराया है। इसी साल चार सितंबर को सेकेंड जाट बटालियन (मुल्तान) ने पंजाब के फजिल्का से पर्वतारोहण अभियान की शुरुआत की थी, जिसने हर्षिल, भोजखर्क और केदारताल में जलवायु अनुकूलन के लिए कैंप लगाए।
इसके बाद दल ने सैट एक्सपेड्स माउंटेनियरिंग एजेंसी की मदद से माउंट जोगिन एक के आरोहण की शुरुआत की। टीम लीडर मेजर चंद्र कुमार के नेतृत्व में दल ने 26 सितंबर को सुबह 11:41 बजे चोटी का सफल आरोहण किया। दल में सूबेदार मेजर बलराज सिंह, नायब सूबेदार सुभाष ढाका, हवलदार शेखर, नायक धर्मेंद्र, सतेंद्र, संदीप, मनजीत, संजय व सिपाही सुनील व अर्जुन आदि रहे। गाइड में नवीन व महेश शामिल रहे। गौरतलब हो कि इससे पूर्व सेना की इसी बटालियन ने सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में स्थित माउंट जेगो कांगड़ी (6550 मीटर), गंगोत्री हिमालय में बंदरपूंछ (6316 मीटर) और माउंट सतोपंत (7075 मीटर) चोटी पर भी सफल आरोहण कर चुकी है।