रील बनाने का चस्का युवती को पड़ा भारी, पुलिस ने थमाया छह हजार का चालान

0

आजकल के लोगों को रील का चस्का इस कदर चढ़ गया है कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे  हैं। क्या लड़के और क्या लड़की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए बाइक, स्कूटी पर अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों पर पुलिस अब नकेल कस रही है।

रील बनाने पर 6 हजार का चालान 

दरअसल, राजधानी दिल्ली में एक युवती को स्कूटी चलाते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। युवती दुल्हन के आउटफिट में थी। उसने लहंगा और चुनरी पहना हुआ था। साथ ही चूड़ियां भी पहनी हुई थीं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, दिल्ली पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस ने युवती को 6000 रुपये का चालान थमा दिया। पुलिस ने बिना हेलमेट पहनने पर एक हजार रुपये और बिना लाइसेंस के पांच हजार रुपये का युवती का चालान काटा है।

इस गाने पर बनाई रील
वीडियो करीब 13 सेकेंड का है। युवती ने ‘वारा-वारी’ पर गाने पर रील बनाई है। स्कूटी भी दिल्ली के नंबर की है। दिल्ली पुलिस ने वीडियो को ट्वीट भी किया है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि लोग ऐसी लापरवाही न बरतें, जिससे उनकी जान पर बन आए।

वीडियो ट्वीट कर पुलिस ने कैप्शन भी लिखा भी है, रील के लिए सड़क पर ‘वारी वारी जाऊं’ जाना आपकी जिंदगी को सच में चिंताजनक बना देता है! कृपया बेवकूफियां भरी हरकतों में शामिल न हों! वाहन सुरक्षित तरीके से चलाएं।

इसके साथ ही वीडियो में पुलिस ने लिखा-

रोड पर रील बनाना होती है बेवकूफियां।

थोड़े से लाइक के लिए लाइफ को डेंजर में डालना होती है बेवकूफियां।

प्लीज रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां।

Previous articleचारधाम यात्रा मार्ग पर दो हादसे, दो लोगों ने गंवाई जान
Next articleबदरीनाथ धाम में बन रहे 50 बेडेड अस्पताल का मंत्री धन सिंह रावत ने किया औचक निरीक्षण ब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here