केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा होगी सुगम, दून से मिलेगी सीधी हेली सेवा! पढ़िए पूरी जानकारी

0

इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ अप्रैल से हो रहा है। शासन प्रशासन चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा को लेकर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं। यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार इस बार तीर्थयात्रियों की यात्रा और सुगम बनाने की कवायद में जुटी हुई है।

दरअसल, देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए सीधी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव भेजा है। नागर विमानन महानिदेशालय से यदि इस रूट को मंजूरी मिल जाती है तो यात्रियों को सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ एवं बदरीनाथ जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

यूकाडा के स्तर से देहरादून से बदरीनाथ, केदारनाथ व केदारनाथ वैली से बदरीनाथ, गौचर से केदारनाथ आदि अतिरिक्त रूट पर हेली सेवा का प्रस्ताव है। इस संबंध में यूकाडा अपने स्तर से प्रस्ताव का परीक्षण कर शासन को समय से उपलब्ध कराएगा।

श्रद्धालुओं के लिए टोकन व्यवस्था लागू होगी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धामों में टोकन व्यवस्था लागू होगी। दर्शन की बारी आएगी तो वे उससे कुछ समय पहले वहां पहुंच जाएंगे। इससे धामों में भीड़ कम होगी और वहां व्यापारिक गतिविधियों को मदद मिलेगी। लोग खाली समय में खरीदारी कर सकेंगे।

Previous articleउत्तराखंड : महंगा हुआ दिल्ली का सफर, इन रूटों पर इतना बढ़ा किराया
Next articleजी-20 की थीम पर विश्वविद्यालयों में आयोजित होंगे सेमिनार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here