लोकसभा चुनाव 2024: आज से थमा प्रचार, अब घर-घर वोट मांगेंगे प्रत्याशी

0

देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार
में जुट गए हैं। उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के
ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं। वहीं, हीं 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19
अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा।


चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया था । आज
भी पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार अब तक 16 करोड़ रुपये से ऊपर शराब, नशा
सामग्री, नकदी पकड़ी गई है। राज्य में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे
कर रही है।

Previous articleLoksabha Election 2024: इस मामले में दोषी पाए गए Ganesh Godiyal, पढ़ें
Next articleचारधाम यात्रा के लिए पहली बार मिलेगी चार्टर्ड सेवा की सुविधा, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here