Uttarakhand Weather Update: इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश से पहाड़ी जिलों में गर्मी से राहत है लेकिन मैदानी जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। उधर, मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के छह जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। उधर, अगले सप्ताह 20 से 25 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है।

Previous articleUttarkashi Love Jihad: हाईकोर्ट में आज होगी महापंचायत रोकने की याचिका पर सुनवाई
Next articleUttarkashi Love Jihad: पुरोला विवाद में में ओवैसी ने फिर उगल जहर, कहा- उत्तराखंड में हो रही सोची समझी साजिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here